Pakistan batsman Umar Akmal has refused to divulge details of his two meetings with suspected bookies before the Disciplinary Panel which handed him a three-year ban after a hearing, according to Board sources.According to the source, Akmal had a meeting with two unidentified men in Defence Housing Society in Lahore.
पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर अकमल इन दिनों अपने ऊपर लगे बैन को लेकर चर्चा में हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2015 विश्व कप के एक स्पॉट फिक्सिंग मामले में संपर्क किये जाने पर बोर्ड को जानकारी नहीं देने के केस में उमर अकमल पर क्रिकेट के हर प्रारूप से 3 साल तक का बैन लगा दिया है। हालांकि पीसीबी के कुछ सूत्रों के अनुसार उमर अकमल पर 3 साल का लंबा बैन लगाने के पीछे सिर्फ यही एक कारण नहीं था।
#UmarAkmal #PCB #MatchFixing